शिव भजन हमें भगवान शिव की भक्ति में लीन करने और उनकी महिमा को गुणगान करने का एक अद्वितीय तरीका है। ये भजन शिवजी के गुण, महादेव के अद्वितीय स्वरूप, उनकी शक्ति एवं कृपा को याद करने में हमें मदद करते हैं।
इस भजन में शिवजी की महिमा, उनके लीलाएं, तांडव नृत्य, और उनके भक्तों के अनुभव समाहित होते हैं। ये भजन आत्मा को शांति एवं आनंद की अनुभूति कराते हैं और उसे भगवान शिव के साथ एक संवाद में ले जाते हैं।
इसकी विविधता और मधुरता उन्हें सुनने वाले का मन शांत और प्रसन्न होता है। शिव जी का भजन आप रोजाना के साथ-साथ प्रमुख़ त्यौहार जैसे महाशिवरात्रि, सावन महीने में, नागपंचमी तथा घर के अन्य त्यौहारों पर कर सकते है।
भजन करने से वातावरण मंगलमय हो जाता है और आप पूरी तरह शिव भक्ति में रम जाते हैं तथा पूजा की शुरुवात अगर शिव जी के भजन से हो तो पूजा और आरती का फल अच्छा प्राप्त होता है।
शिवजी की आरती
शिवजी की आरती
शिवजी की आरती
शिवजी की आरती
शिवजी की आरती
शिवजी की आरती
शिवजी की आरती
शिवजी की आरती
शिवजी की आरती
शिवजी की आरती
शिवजी की आरती
शिवजी की आरती
शिव भजन करने की विधि
आप पंडित जी की तरह मंत्र का उच्चारण करके पूजा नहीं कर पाते तो आप पूरी श्रद्धा और भक्ति से शिव जी का सिर्फ भजन करके ही शिव उपासना कर सकते है। शिव भजन करने की विधि निम्नलिखित प्रकार से है।
- स्नान- शिव भजन करने से पहले आप स्नान करके साफ वस्त्र धारण करे।
- शुद्धिकरण – घर और मंदिर को गंगाजल से शुद्ध कर ले।
- आसन- अब आप शिव जी की प्रतिमा के सामने कुश का आसन बिछा कर बैठ जाये।
- आर्पित- अब आप शिव जी को फुल, भांग, धतूरा,बेलपत्र इत्यादि चढ़ाये।
- भजन – शुद्ध देशी घी का दिया जलाकर आप अपनी मण्डली के साथ या अकेले भी भजन कर सकते हैं।
- आरती- भजन खत्म करने के बाद आप शिव जी की आरती करें।
- आशीर्वाद- आप सच्ची श्रद्धा से सर को झुककर भगवान शिव से आशीर्वाद मांगे।
शिव भजन करने के लाभ
शिव भक्तों के द्वारा भजन करने पर क्या लाभ प्राप्त हुए हैं और उनके अनुभव के बारे में हम आप को निम्नलिखित प्रकार से बता रहे हैं।
- जलन का भाव – शिव भजन करने से एक दूसरे के प्रति जलन का भाव खत्म होने लगता है और प्रेमभाव बढ़ता है।
- परिवार कलह- अगर परिवार का कोई एक व्यक्ति शिव भजन करे तो इसका परिणाम सकारात्मक होता है और परिवार के सारे लोग भजन में करने लगते है जिससे परिवार से क्लेश खत्म हो जाता है।
- मन की शांति- शिव भजन करने से मन को बहुत शांति और सुकून मिलता है।
- स्वास्थ्य- भजन करने से व्यक्ति का शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बना रहता है।
- चिड़चिड़ापन – शिव भजन करने से व्यक्ति के मन का चिड़चिड़ापन ख़त्म हो जाता है।
- मनोकामनापूर्ण- व्यक्ति सच्चे मन से प्राथना करे तो उस व्यक्ति का मनोकामनापूर्ण जल्दी होता है।
FAQ
शिव भजन क्यों करना चाहिए ?
शिव भजन करने से व्यक्ति का मन शुद्ध होता है।
शिव भजन किसको करना चाहिए ?
शिव जी का भजन सभी शिव भक्तों को करना चाहिए।
शिव भजन कब करना चाहिए ?
शिव भजन आप कभी भी कर सकते हैं बस मन शुद्ध होना चाहिए।